नैनीताल । जश्ने ए ईद मिलादुन्नबी कमेटी के तत्वाधान में सोमवार को नैनीताल में जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन किया गया ।

   यह जुलूस ढोल,ताशे की गूंज,पत्ती-पत्ती फूल फूल,या रसूल या रसूल के नारों व गायन के साथ मल्लीताल रजा क्लब से बड़ा बाजार,गोलघर, पुराना घोड़ा स्टैंड होते हुए मस्जिद तक गया । जहां से पुनः मल्लीताल बाजार से वापस रजा क्लब पहुंचा । रजा क्लब में तकरीर हुई साथ ही तबरुख (प्रसाद) वितरण हुआ । इस मौके पर देश प्रदेश में अमन व शांति की दुआ मांगी गई ।
जुलूस में नैनीताल, हल्द्वानी, भवाली व आसपास के लोगों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की । इस दौरान लोग मोहम्मद नबी की शान में नारेबाजी करते हुऐ चल रहे थे ।
  जुलूस में कमेटी के सदर फिरोज खान,महासचिव मो.खालिद,नायब सदर फईम, सचिव आशु बक्श,कोषाध्यक्ष परवेज आलम के अलावा शाहिद अली वारसी,नाजिम बक्श,समीर अली,इब्राहिम,मो.कासिम,कासिफ जाफरी,मो.इस्लाम,अब्दुल वाहिद,अजीजुल हसन, रईस अहमद,सिकन्दर अली,दिलावर खान,जमीर अहमद,शानू अहमद, राशिद, रईस खान,मंजूर हुसैन,असलम अली,यूनुस खान आदि मुख्यतः शामिल थे ।
ALSO READ:  हाईकोर्ट न्यूज-: मल्लीताल पुलिस चौकी के सामने बड़ी संख्या में खड़े हैं दुपहिया वाहन । स्थानीय सीनियर व्यवसायी बने कोर्ट में पक्षकार । इन वाहनों को हटाने के निर्देश देने की मांग ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page