नैनीताल । मल्लीताल पुलिस ने शराब पीकर लड़ रहे दो पक्षों के तीन शराबियों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात्रि करीब 9:30 बजे गोलघर मल्लीताल के पास पक्ष प्रथम तरुण आर्या पुत्र भुवन राम निवासी शेरवुड कॉलेज तल्लीताल नैनीताल मनीष कुमार पुत्र गोपाल राम निवासी स्टाफ हाउस मल्लीताल तथा समीर पुत्र भुवन राम निवासी शेरवुड कॉलेज तल्लीताल का व द्वितीय पक्ष के लोकमणि बिष्टनिया पुत्र हरीश चंद्र निवासी ब्रेसाइड कंपाउंड मल्लीताल का आपस मे शराब पीकर झगड़ा हो गया । जिसके पश्चात दोनों पक्ष लड़ झगड़कर थाने आये थे तथा थाने पर भी दोनों पक्ष आपस मे लड़ने लगे । जिन्हें थाने पर मौजूद वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट द्वारा भी काफी समझाने का प्रयास किया गया । किन्तु दोनो ही पक्ष मानने को तैयार नही हुए । जिस कारण कोई अपराध घटित होने से रोकने के लिए उपरोक्त दोनों पक्षो को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है । बताया गया है कि इन दोनों पक्षों का विगत रात्रि झगड़ा हुआ था । जिस सम्बन्ध में दोनों पक्षों का आज सुबह पुलिस एक्ट में चालान किया गया था । किन्तु दोनों पक्ष पुनः लड़ झगड़कर थाने आये और थाने में फिर से लड़ने लगे । जिस पर दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया गया ।