बाइक व केंटर की टक्कर में नैनीताल बैंक के चौमेल लोहाघाट शाखा प्रबन्धक घायल हो गये। जिन्हें लोहाघाट में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ से चोमैल आ रही बुलेट मोटरसाइकिल और काशीपुर से पिथौरागढ़ सामान लेकर जा रहा कैंटर के बीच बापरू के पास तीव्र मोड पर टक्कर हो गई। इस टक्कर में मोटर साइकिल चला रहे नैनीताल बैंक की चोमैल लोहाघाट शाखा के प्रबंधक निखिल सेठी (32 वर्ष) निवासी बजेटी पिथौरागढ़ घायल हो गए। शाखा प्रबंधक सेठी अपने घर पिथौरागढ़ से ड्यूटी पर चोमेल को जा रहे थे। घायल शाखा प्रबंधक सेठी को कैंटर चालक वसीम व पीछे से आ रहे वाहनों के यात्रियों ने प्राइवेट वाहन से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. रविंद्र बोहरा ने बताया कि घायल शाखा प्रबंधक के जबड़े व सिर में चोटें आई है। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया जाएगा।