नैनीताल । मिनिस्ट्रीयल फ़डरेशन की दो मांगों मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद को राजपत्रित घोषित करने एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद हेतु अर्हता 22 वर्ष होने का शासनादेश निर्गत होने पर उत्तरांचल फैडरेशन आफ मिनिस्ट्रीयल एसोसियेशन जनपद शाखा नैनीताल द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया है ।
फ़ेडरेशन ने इन मांगों के सम्बंध में शासनादेश जारी करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रान्तीय कार्यकारिणी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। फ़ेडरेशन के जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह भाकुनी,
दिनेश चन्द्र जोशी जनपदीय सचिव, कमल उपाध्याय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमाऊॅं मण्डल, त्रिलोक रौतेला, ललित पाण्डेय, संरक्षक जनपद शाखा नैनीताल सहित अन्य ने ऊक्त दो शासनादेश जारी होने पर खुशी व्यक्त की है ।