भीमताल । लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के किनारे अतिक्रमण के नाम पर चिन्हित भीमताल विधान सभा क्षेत्र के लोगों द्वारा पूर्व विधायक भीमताल दान सिंह भंडारी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन कर राज्य सरकार द्वारा इस मामले की हाईकोर्ट में उचित पैरवी न करने की कड़ी आलोचना की गई । बैठक में तय किया गया कि इस मामले में 20 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सांसद व हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. महेंद्र पाल व पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी की मौजूदगी में आम बैठक की जाएगी । जबकि 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं से इस मुद्दे पर चर्चा कर हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील करने पर करने की तैयारी की जाएगी ।
पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि 20 अगस्त को सभी प्रभावितों की बैठक आयोजित की गई है । जिसमें सलड़ी से लेकर गरमपानी खैरना तक, खुटानी से लेकर पतलोट देवली तक, पदमपुरी से बबियाड़ तक, धानाचूली से भीड़ापानी, भवाली से रामगढ़ नथुवाखान भाटेलिया मुक्तेश्वर आदि तक के सड़क किनारे बसे सभी लोग सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किए गए हैं । जिसमें सड़क किनारे बसे उपरोक्त बसावटों को न्याय दिलाने हेतु निर्णय लिया जाएगा। सभी प्रभावितों से चर्चा के बाद 22 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट में ‘वाद’ दाखिल करने की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के वकीलों से चर्चा की जा चुकी है ।
बैठक में देवेंद्र चनौतिया नगर पंचायत अध्यक्ष भीमताल, खीमराज सिंह बिष्ट पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख रामगढ़ , कुंदन सिंह नयाल पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख ओखलकांडा, खड़क सिंह बर्गली, मदन सिंह नौलिया पूर्व ग्राम प्रधान कुकना, पानदेव जोशी , डा केदार पलड़िया, करन सिंह बोरा, गोपाल सिंह मटियाली आदि मौजूद रहे।