नैनीताल । राज्य मौसम निदेशालय द्वारा रविवार की सुबह अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है ।इस पूर्वानुमान में रविवार को पूरे राज्य में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है । जबकि सोमवार से बारिश का दौर कुछ कम होने की संभावना है । विभाग ने इसे यलो अलर्ट यानी हल्की या मध्यम बारिश होगी । यहां तक कि हरिद्वार व उधमसिंहनगर जिलों में बारिश की कम सम्भावना है । जो एक तरफ से राहत भरी खबर है ।
इधर नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में विगत रात्रि भारी बारिश हुई है और यह बारिश लगातार जारी है । तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश में पेड़ टूटने का भी खतरा बना है ।