नैनीताल । मोहर्रम कमेटी नैनीताल द्वारा बुधवार को मोहर्रम की 7 तारीख के अवसर पर जुलूस ए अलम निकाला गया ।  जिसमें एक फतेह निशान और 7 आलम अब्बास ए अलमदार शामिल किए गए  ।
   यह जुलूस रॉयल होटल से शुरू होकर बाजार होते हुए  रजा क्लब में संपन्न हुआ।  इस जुलूस में अखाड़ा कमेटी की ओर से आलम निकाले गए ।
जुलूस में अध्यक्ष मोहर्रम कमेटी  नाजिम बक्स,समीर अली,मोहम्मद कासिम,शान तस्लीम,शाहनवाज खान,अखाड़ा कमेटी के के उस्ताद अब्दुल अजीज, मोहम्मद समीर,अब्दुल हसीन,मोइन अहमद,समीउल्लाह , मोहम्मद आरिफ,रिहान अहमद,
 मोहम्मद अजीम ,मोहम्मद नसीम आदि लोग शामिल थे ।
  इधर शाम को रजा क्लब में जिक्रे हुसैन का आयोजन किया गया । जिसमें बाहर से बुलाये गए उलेमा द्वारा मो.हुसैन के बारे में विस्तार से जानकारी दी । जिसके बाद लंगर का आयोजन किया गया । यह आयोजन 28 जुलाई को भी होगा । जबकि 29 जुलाई को मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा ।
 इधर मोहर्रम के जुलूस  को लेकर मल्लीताल कोतवाली में सीओ सिटी विभा दीक्षित व तहसीलदार
की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मोहर्रम
कमेटी के पदाधिकारियो ने मोहर्रम के दौरान शांति पूर्ण तरीके से
कार्यक्रम आयोजित करने और देर शाम साढ़े नौ बजे तक अपने ताजियों को
कर्बला में ले जाने को लेकर चर्चा की।
इस दौरान सीओ विभा दीक्षित व  जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने नगर
पालिका, ऊर्जा निगम समेत अन्य कर्मचारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि
मोहर्रम को देखते हुए बाजारों में साफ – सफ ाई की उचित व्यवस्था की जाए
साथ ही कर्बला में बिजली और पानी की उचित व्यवस्था की जाए ताकि त्यौहार
के दौरान लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
बताया कि कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्जन भी किया जाएगा साथ ही शहर
भर में शांतिपूर्वक ताजिया का जुलूस निकला इसको लेकर पुलिस की उचित
व्यवस्था भी की जाएगी।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page