नैनीताल । माउंटेन विलेज फाउंडेशन(एम वी एफ) द्वारा शनिवार को छावनी बोर्ड स्कूल तल्लीताल में बच्चों द्वारा निष्प्रयोज्य सामग्री से निर्मित वस्तुओं व अन्य आकर्षक वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई । साथ ही स्कूली बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई ।
    इस प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि इतिहासकार व पर्यावरणविद प्रो0 अजय रावत थे । प्रो0 रावत ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके द्वारा तैयार वस्तुओं की सराहना की । प्रदर्शनी में भारतीय शहीद सैनिक विद्यापीठ निशांत,भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय व कैंट बोर्ड के बच्चों द्वारा अपशिष्ट प्रबन्धन से बनी खाद, रद्दी कागज की लुग्दी बनाकर पुनः कागज बनाने, मोमबत्ती निर्माण,ऐपण आदि की प्रदर्शनी लगाई गई थी । साथ ही एम वी एफ द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा तैयार बैग,डायरी,ऐपण,मोमबत्ती,पेंटिंग आदि को भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया था ।
    इस मौके पर एम वी एफ के सदस्यों ने बच्चों में आत्म विश्वास बढ़ाने, उनमें छिपी प्रतिभा को निखारने व उन्हें अनुशासित होकर आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही उनकी समस्याएं सुनी । बच्चों ने भारी बस्ते की समस्या मुख्यतः रखी ।
  एम वी एफ संस्था की संस्थापक कीवा सिंह हैं । टीम के सदस्य लक्शिता साह प्रोग्राम मैनेजर, मनीषा बख्शी प्रोजेक्ट ट्रेनर, कुमकुम चंद्रा और मानसी बिष्ट प्रोग्राम फैसिलिटेटर हैं। एनजीओ में कई स्वयंसेवक भी हैं जो बच्चों के विकास में सहायता के लिए अपना समय निकालते हैं।
  संस्था की संस्थापक कीवा सिंह के अनुसार  एमवीएफ ने उत्तराखंड के कई स्कूलों के कम आय वाले छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है । यह संस्था 2018 से कार्यरत है और नैनीताल, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में काम कर रही है। नैनीताल में एमवीएफ ने छावनी बोर्ड स्कूल, निशांत स्कूल और सैनिक स्कूल के साथ साझेदारी की है। संस्था हफ्ते में इन विद्यालयों में जाकर बच्चों में कौशल विकास कर उनमें आत्म विश्वास बढ़ाने व उनकी समस्याओं का समाधान किया जाता है । संस्था ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से भी दूरस्थ क्षेत्रों के अन्य स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करती है। प्रशिक्षित शिक्षक फिर बच्चों को प्रोत्साहित करते हैं ।  इसके अलावा ग्रामीण महिलाओं को भी बैग,डायरी,ऐपण,मोमबत्ती,पेंटिंग, हाथ से बने बक्से आदि निर्माण का प्रशिक्षण दिया जाता है । ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें ।
  आज केंट स्कूल में आयोजित  कार्यक्रम में इन विद्यालयों के प्रधानाचार्य,केंट बोर्ड के सी ई ओ, संस्था के अन्य सदस्य रिटायर्ड प्रोफेसर आदि मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page