नैनीताल बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय की मांग ।
दिल्ली ।  नैनीताल बैंक ऑफिसर्स यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को भाजपा मुख्यालय दिल्ली में पौड़ी गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी से शिष्टाचार भेंट की।
संगठन के प्रतिनिधियो ने श्री बलूनी को लोकसभा चुनाव जीतने पर और भाजपा को लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने पर शुभकामनाएं दी। उक्त अधिकारी संगठन ने बातचीत के दौरान नैनीताल बैंक के  वर्तमान स्थितियों  के बारे में अवगत कराया और बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय के संबंध में चल रही कवायद में तेजी लाने का अनुरोध किया।
संगठन के अनुरोध  पर संज्ञान लेते हुए श्री बलूनी ने आश्वासन देते हुए कहा कि विलय संबंधी माँग उनकी प्राथमिकता में है और शीघ्र ही वे संबंधित मंत्रालय में इस बाबत  बातचीत करेंगे।
 सांसद श्री बलूनी ने कहा की भाजपा सरकार कर्मचारियों और बैंक के ग्राहकों के हितों के लिए कटिबद्ध है।
ज्ञात रहे इससे पूर्व जनवरी माह में  सांसद श्री बलूनी के नेतृत्व में एन०बी०ओ०ए का प्रतिनिधिमंडल ने नैनीताल बैंक के, बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय की मांग को लेकर वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से उनके कार्यालय में विस्तृत चर्चा की गई थी। इस बारे में वित्तमंत्री द्वारा भी उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया था। जो चुनाव प्रक्रिया शुरू होने व आदर्श आचार संहिता लागू होने  के कारण लंबित रह गई।
एन०बी०ओ०ए की ओर से इस प्रतिनिधिमंडल में संगठन के महामंत्री पीयूष पयाल, कोषाध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह रावत, उपमहामंत्री प्रवीण रावत,अंकुर मेहरोत्रा,मनीष एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page