नैनीताल । भारत विकास परिषद की नैनीताल शाखा द्वारा रविवार को कालाढूंगी मार्ग में बजून व जोगयुड़ा में वृक्षारोपण किया गया ।
इस वृक्षारोपण में चारा पत्ती में भीमल,पुतली,गेठी,कनोल, गरुड़, रोजगार से जुड़े तेजपत्ता व फलदार अमरूद व दाड़िम के पौंधे लगाए गए । वृक्षारोपण कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के ई.डी सी एस खेतवाल, अधिवक्ता तेज सिंह बिष्ट,अनिल जोशी,राजेश शर्मा,भगवती बिष्ट,रश्मि शर्मा,प्रीति,इंद्रा बिष्ट,भावना रावत,गीता बवाड़ी,ग्राम प्रधान मोहनी कनवाल,दीपक गुरुरानी,रेखा बिष्ट,डॉ0 अर्जुन रावल,मनोज तिवारी,डॉ0 सरस्वती खेतवाल,जया बिष्ट सहित परिषद से जुड़े अन्य सदस्य,ग्रामीण महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल थे । भारत विकास परिषद ने आज रोपे गए पौंधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया ।