नैनीताल। जिला बार संघ ने राजस्व न्यायालयों की कार्यप्रणाली पर गहरा रोष जातते हुवे कार्यप्रणाली में सुधार ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है ।राजस्व न्यायालयों की कार्यप्रणाली को लेकर अधिवक्ताओ ने बार संघ अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी सचिव संजय सुयाल के नेतृत्व में कुमाऊँ आयुक्त से मुलाकात की ।
आयुक्त ने अधिवक्ताओं की मांग पर अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के आदेश दिए । वही बार सभागार में आयोजित बैठक में अधिवक्ताओ ने अपनी समस्याओं को रखा जिसमें राजस्व न्यायालयों के कार्यालयों में हो रही अनियमितताओं, जूनियर अधिवक्ताओ के लिए चैम्बर निर्माण, जिला मुख्यालयों में न्यायिक कार्यो की कमी को लेकर भी चर्चा की ।
बैठक को बार संघ अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी, सचिव संजय सुयाल, मनीष मोहन जोशी, ज्योतिप्रकाश सिंह बोरा, अनिल बिष्ट, दीपक रुबाली ने संबोधित किया । इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता प्रीति साह, मंजू कोटलिया, प्रमोद बहुगुणा, राजेश चंदोला, राजेन्द्र कुमार पाठक यशवंत सिंह बिष्ट, अनिल हर्नवाल, भारत भट्ट, पंकज सिंह बिष्ट, भागवत प्रसाद, भानुप्रताप मौनी, मनीष कांडपाल, यशपाल आर्या, नीलेश भट्ट, कमल चिलवाल, पंकज कुमार, प्रदीप परगाई, शिवांशु जोशी, निखिल बिष्ट कैलाश बलुटिया गिरीश चंद्र जोशी ललित मोहन रावत दीपक साह नवीन पंत तरुण चंद्रा राजीव साह शंकर चौहान शारिक अली नीरज गोस्वामी चंद्रकांत बहुगुणा दिग्विजय सिंह मेहरा राजेन्द्र भैसोड़ा उमेश कांडपाल सुधीर कुमार ज़मीर अहमद रवि आर्या दीपक दानू हितेश पठाक गजेंद्र मेहरा अर्चित गुप्ता कैलाश रावत गौरव भट्ट सरिता बिष्ट मुन्नी आर्या हेमा शर्मा बाला विदुषी आकांक्षा आर्या सिम्मी कपूर भारती आर्या किरन आर्या तानुप्रिया जोशी जया आर्या