नैनीताल । नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल के निर्देश पर रविवार को पालिका कर्मियों ने मल्लीताल बोट स्टैंड एवं पंत पार्क का निरीक्षण किया गया । जहां गन्दगी मिलने पर नाव मालिक समिति व फड़ कारोबारियों का चालान किया गया ।
बोट स्टैंड में गन्दगी मिलने पर 1500 रूपये का नाव मालिक समिति का चालान किया गया तथा समिति को भविष्य में गंदगी न करने कि हिदायत दी । पंत पार्क मे छोले,पापड़ वालों द्वारा गंदगी करने पर अनिल गुप्ता,रोहित, आशु गुप्ता का 300-300 रूपये का चालान किया । इस प्रकार कुल 2400 रुपया राजस्व प्राप्त किया । पालिका कर्मियों ने फड़ व नाव मालिक समिति को गन्दगी न करने की हिदायत दी । इस दौरान कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा, कार्यालय अधीक्षक शिवराज नेगी, संजय सिलेंलान, सनी वाल्मीकि आदि मौजूद थे ।