नैनीताल । नैनीताल नगर पालिका के कर्मचारियों को वेतन न मिलने व सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन का भुगतान लम्बे समय से न होने से नाराज सफाई कर्मचारी संघ ने 26 दिसम्बर से बेमियादी कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है । गुरुवार को देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद इन कर्मचारियों ने पालिका प्रशासन को कार्य बहिष्कार आंदोलन करने का नोटिस दे दिया है ।
संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद व महासचिव सोनू सहदेव की ओर से दिए गए नोटिस में कहा गया है कि पालिका के समस्त कर्मचारियों का लगभग 3 माह का वेतन, सेवानिवृत्त कार्मिकों का 5 माह की पेशन का भुगतान, पालिका में कार्यरत आउटसोर्सिग कार्मिकों का 6 माह का वेतन भुगतान, मां नन्दा देवी महोत्सव में कार्यरत 40 कर्मचारियों का 13 दिन का वेतन भुगतान, पालिका द्वारा पर्यटन सीजन में तैनात किये गये 60 कर्मचारियों का तीन माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ है ।
इस सम्बंध में संघ द्वारा अधिशासी अधिकारी को 18 दिसम्बर को दिए पत्र के माध्यम से 22 दिसम्बर तक वेतन भुगतान न होने की स्थिति में 23 दिसम्बर से कार्य बहिष्कार की सूचना दी गयी थी जिस पर पालिका प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की संतोष जनक कार्यवाही वर्तमान तक अमल में नहीं लायी गयी । जिस कारण विवश होकर संघ कर्मचारियों के साथ 23 दिसम्बर से सांकेतिक धरना व 26 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चला जायेगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी।