नैनीताल ।देश भर के विश्वविद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों के राष्ट्रीय संगठन अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं कार्यकारिणी की बैठक 8 एवं 9 अगस्त को ए पी एस विश्वविद्यालय रीवा मध्य प्रदेश में आहूत हुई जिसमें उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष भूपाल सिंह करायत के नेतृत्व में उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों के कर्मचारी शामिल हुए।

कार्यक्रम से लौट रहे विश्वविद्यालय कर्मचारियों के नेता भूपाल सिंह करायत ने बताया कि उक्त संगोष्ठी शासकीय वित्त पोषित उच्च शिक्षा व्यवस्था एवं कार्मिकों की भूमिका का वर्तमान परिदृश्य पर केंद्रित रही जिसमें देश के विभिन्न प्रदेश हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, नागालैंड, मणिपुर, पश्चिमी बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु के विश्वविद्यालयों के कर्मचारी प्रतिनिधि शामिल हुए। संगोष्ठी का उद्घाटन मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने किया। साथ ही क्षेत्रीय विधायक एवं प्रतिनिधि शामिल हुए। संगोष्ठी के पश्चात संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई जिसमें संगठनात्मक गतिविधियों के साथ कर्मचारियों की मांगों पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड के विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को राष्ट्रीय मंच पर उठाया गया।

ALSO READ:  नैनीताल की ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने को लेकर नैनीताल नागरिक मंच ने की नुक्कड़ सभा । कैंडिल मार्च भी निकाला गया ।

दो दिवसीय कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में उत्तराखंड से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप सिंह तथा डा लक्ष्मण सिंह रौतेला ने भी संबोधित किया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page