नैनीताल । कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल के वानिकी विभाग में गोविन्द बल्लभ पन्त राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा में कार्य कर रहे दो शोधार्थियों शाइनी ठाकुर तथा रवि पाठक की पीएचडी की मौखिक परिक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई. शाइनी ठाकुर ने “वल्नेरेबिलिटी असेसमेंट एंड मैनेजमेंट इम्प्लीकेशंस इन सलेक्टेड फोरेस्ट्स ऑफ़ पिथौरागढ़ डिस्ट्रिक्ट इन कुमाऊँ हिमालया” विषय पर तथा रवि पाठक ने “पैटर्न्स ऑफ़ प्लांट इनवेजन एलांग एलेवेशनल एंड डिस्टर्बेंस ग्रेडिएंटस ग्रेडिएन्ट्स इन द फोरेस्ट्स ऑफ़ कुमाऊँ हिमालया” विषय पर शोध कार्य पूरा किया. प्रो सतीश गरकोटी जवाहर लाल यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली तथा प्रो भावना पांडे केंद्रीय विश्वविद्यालय गांधीनगर गुजरात परीक्षक के रूप में शामिल हुए ।मौखिक परीक्षा ऑनलाइन मोड में संपन्न हुई। दोनों शोधार्थियों ने अपना शोध कार्य डा० अनिल यादव तथा पर्यावरण संस्थान कोसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा० आई०डी० भट्ट के दिशा निर्देशन में पूरा किया. मौखिक परीक्षा के दौरान परीक्षा संयोजक प्रो० एल०एस० लोधियाल, निदेशक शोध प्रो० ललित तिवारी, डा० अनिल बिष्ट, डा० नीलू लोधियाल, डा० आशीष तिवारी डॉक्टर नीता आर्या डिक्टर विजेंद्र लाल डॉक्टर नंदन मेहरा सहित शोधार्थी एवं छात्र छात्राएं भी मौजूद थे ।

ALSO READ:  एस एस पी नैनीताल ने किया महिला दरोगा को निलंबित । कर्त्तव्य पालन में लापरवाही का आरोप ।

संस्थान के निदेशक प्रो सुनील नौटियाल और स्टाफ ने दोनों छात्रों को उनकी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page