नैनीताल । नैनीताल में इन दिनों वायरल बुखार तेजी से बढ़ रहा है । यहां बी डी पांडे अस्पताल में वायरल के कई मरीज भर्ती हैं ।

 

सोमवार को गांधी जयंती के अवकाश के बावजूद बड़ी संख्या में बुखार से पीड़ित लोग अस्पताल पहुंचे थे । किंतु आज ओ पी डी बन्द होने के कारण मरीजों को इमरजेंसी में तैनात डॉ. हिमांशु देख रहे थे । इमरजेंसी में एक ही डॉक्टर होने के कारण आपातकालीन कक्ष के बाहर लंबी लाइन लग गई थी । बुखार से पीड़ित लोग अपनी बारी के लिये लंबी प्रतीक्षा कर रहे हैं और कई लोग बिना जांच कराए लौट रहे हैं । अस्पताल पहुंचे कुछ लोगों को आज गांधी जयंती पर ओ पी डी बन्द होने की जानकारी भी नहीं थी ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page