नैनीताल । सी आर एस टी इंटर कॉलेज नैनीताल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक पद्मश्री अनूप साह द्वारा ध्वजारोहण कर अमर सेनानियों के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने अपने संस्मरण सुनाए तथा महर्षि अरविंदो के जीवन पर प्रकाश डाला।
प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे द्वारा सन् 1857 की क्रांति तथा स्वतंत्रता आन्दोलन पर अपने विचार ब्यक्त किए।
छात्रों द्वारा संगीत अध्यापक राजेश कुमार के निर्देशन में देशभक्ति गीत गाया गया।
कक्षा 6 के छात्र रूमान खान कक्षा 11 के तुषार फर्तियाल, दिगंबर कन्नौजिया तथा लोकेश सिंह द्वारा देशभक्ति से ओत – प्रोत भाषण दिया गया।
कक्षा 12 के छात्र राकेश कुमार द्वारा पहाड़ी लोक संस्कृति पर आधारित एक गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का समापन डॉ गौरव भाकुनी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।