भीमताल। नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र चनौतिया ने कहा कि नगर स्थित समस्त पार्को के सौंदर्यीकरण के लिए प्राक्कलन बनकर तैयार हैं, जल्द टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही पार्को का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू होगा। उन्होंने स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों से पार्को में कूड़ा फेंकने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने की अपील की और उसकी सूचना उन्हें देने की बात कही। कहा सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। बताया नगर के सभी पार्कों का सौंदर्यीकरण जल्द होगा, जिसमें मल पार्क का सौंदर्यीकरण भी शामिल है। इस कार्य के लिए आगणन इत्यादि बन चुके हैं, टेंडर प्रक्रिया पूर्ण की कार्यवाही चल रही है। उन्होंने नगर स्थित होटलों समेत अन्य व्यवसायिक संस्थानों से जो पार्को को गोद लेना चाहते हैं उनसे नगर पंचायत कार्यालय में संपर्क करने की अपील की है। बताया पर्यटन सीजन से पहले नगर स्थित सभी पार्कों के सौंदर्यीकरण कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। इधर गोरखा सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सोमवार को नगर पंचायत से मल्लीताल गोरखपुर वार्ड स्थित स्वतंत्रा सेनानी मेजर शहीद दुर्गा मल पार्क की बदहाल हालत को सुधारने की मांग की। मल पार्क का निर्माण साल 2011 में हुआ। पार्क में मेजर शहीद दुर्गा मल की प्रतिमा और झूले भी लगे हैं।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page