नैनीताल। नैनीताल में ईद के बाद बुधवार को बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। बड़ी संख्या में बाइक से आ रहे पर्यटकों को काठगोदाम व कालाढूंगी में रोक दिया गया । जबकि अन्य वाहनों से आ रहे पर्यटकों को रूसी बाईपास व नारायण नगर में रोककर वहां से शटल सेवा के जरिये नैनीताल लाया गया । कई पर्यटकों की ऑन लाइन बुकिंग न होने पर उन्हें शहर से बाहर रोके जाने से होटल एसोसिएशन ने कड़ा एतराज जताते हुए पुलिस की इस कार्यवाही का विरोध किया है तथा चेतावनी दी है कि वे इस कार्यवाही के विरोध में अपने होटलों में काले झंडे लगाएंगे और होटलों की लाइट बन्द रखेंगे । होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह व उपाध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने पुलिस व जिला प्रशासन से पूर्व में हुई बैठकों में लिए गए निर्णयों के पालन करने की मांग की है और कोरोना काल से प्रभावित पर्यटन कारोबार को उबारने में मदद की अपील की है ।
इधर बुधवार को नैनीताल पर्यटकों से गुलजार रहा । पर्यटक विभिन्न दर्शनीय स्थलों पर चहल पहल करते दिखे तो वहीं पुलिस भी मुख्य जगहों पर यातायात व्यवस्था बनाते हुए दिखी। पुलिस द्वारा 3 दिन पूर्व ही यातायात नियमों में बदलाव कर बिना बुकिंग के आने वाले पर्यटको को रूसी बाईपास और नारायण नगर बाईपास पर उनके दोपहिया और चार पहिया वाहनों को पार्क कराकर शटल के माध्यम से भेजा जा रहा था । इस दौरान नैनीताल आने वाले बाहरी जिलों और राज्यों के बाईकर्स को वापस लौटाया। वहीं जिन पर्यटकों की होटल की बुकिंग नैनीताल में थी, उन्हीं के वाहनों को प्रवेश दिया गया। बुधवार को नैनीताल के रूसी बाईपास पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। थाना अध्यक्ष तल्लीताल रोहतास सागर का कहना है सीजन को देखते हुए चेकिंग बढ़ा दी गई है और जिन पर्यटकों बुकिंग है उन्हें जाने दिया गया । उनके अलावा अन्य को बाईपास पर रोका जा रहा ताकि शहर में गाड़ियों का दबाव न बढ़े और जाम की स्थिति ना बने। आज शहर की सभी पार्किंग पैक थे ।