नैनीताल । मल्लीताल हंस निवास के पीछे पंगोट को जाने वाली सड़क में खड़ी दो कारों के शीशे रविवार की रात फिर तोड़कर कीमती सामान चुराया गया है । इस सड़क में खड़ी दो गाड़ियों के शीशे पिछले माह भी तोड़ दिए गए थे । जिनका अब तक कोई पता नहीं चल सका है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चीना हाउस व हंस निवास के बीच में पंगोट को जाने वाली सड़क में खड़ी दो अल्टो कार के शीशे रविवार की रात को तोड़ दिए गए । जिस पत्थर से कारों के शीशे तोड़े गए हैं वह भी कार के अंदर ही हैं । घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है । तोड़ी गई कारों में एक कार चीना चुंगी निवासी अमित बिष्ट की बताई जा रही है । इस कार से अमित बिष्ट लोगों को कार चलाना सिखाते हैं । बताया जाता है कि इस पूरे इलाके जिसमें शेरवानी,सैनिक स्कूल क्षेत्र भी शामिल है,में नशेड़ियों, शराबियों का आतंक रहता है । क्षेत्र के लोग अक्सर पुलिस से क्षेत्र में गश्त की मांग करते रहे हैं किंतु पुलिस हमेशा इस मांग को अनसुना करती रही है । पिछले माह चोरों ने सैनिक स्कूल स्थित सन्तोष मेहरा के घर का व चीना हाउस स्थित भाष्कर पाठक की दुकान का ताला तोड़कर चोरी हुई थी । इन घटनाओं को भी पुलिस ने नजरअंदाज किया है । जिससे लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है ।