नैनीताल । मंगोली निवासी एक विधवा महिला ने भाजपा नेताओं से मुलाकात कर दैवीय आपदा से हुए नुकसान का मुवावजा दिए जाने की मांग की ।
भाजपा नगर मण्डल उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट ने बताया कि गीता मेहरा के पति दुर्गा सिह का देहात काफी समय पहले हो गया था । एक लडकी थी उसकी शादी हुई व कुछ समय बाद उसका भी देहांत हो गया । एक बेटा 16 साल का है वह भी अपने मामा के वहा रहता है । यह महिला लोगों के घरों मे काम करके अपना जीवन यापन कर रही है । 2021 के आपदा में इनका मकान क्षतिग्रस्त हो गया । महिला द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में तभी अवगत करा दिया गया था । किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई । इस महिला का पहले से क्षतिग्रस्त मकान विगत दिवस 9 मई 2022 की बारिश से और क्षतिग्रस्त हो गया है । गीता मेहरा ने आज भाजपा पदाधिकारियों को आपबीती सुनाई । भाजपा नेताओं ने इस बारे में जिलाधिकारी कार्यालय से सम्पर्क किया तो पता चला कि फाइल आगे भेजी गई है । किंतु महिला को शीघ्र मदद की जरूरत है । जिसको मदद दिलाने का बीड़ा भाजपा नगर मंडल के पदाधिकारियों ने उठाया है ।