नैनीताल । 31वीं नैनीताल समाचार निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार 26 अक्टूबर 2025 को चेतराम साह ठुलघरिया इंटर कॉलेज के सभागार में होगा ।
इस वर्ष की प्रतियोगिता में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के सर्वाधिक विद्यार्थी सफल रहे ।
इस विद्यालय के कृतिका बिष्ट, काव्या जोशी, सुनयाना, रिया बर्गली, हितेश, हर्षित अधिकारी, हर्ष जोशी एवं चम्पा मेहरा पुरस्कार के लिये चयनित हुए हैं । मोहन लाल साह बाल विद्या मन्दिर की खुशबू बिष्ट, स्वास्तिका और रोज़म बी, लौंग व्यू पब्लिक स्कूल के आयुष्मान पचौलिया और मौलश्री महेश, सेंट मेरीज कान्वेंट की कनिष्का वर्मा और वंशिका तथा नरेन्द्र अजय साह जगाती सरस्वती विद्या मन्दिर के वासु त्यागी एवं खुशी पुरस्कृत होंगे ।
इन विद्यार्थियों को ‘बाल प्रहरी’ के संपादक उदय किरौला पुरस्कृत करेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. धनेश पांडे करेंगे । तीन वर्गों में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग के लिये विषय था, ‘युवा पीढ़ी में नशे का चलन’। मध्यम वर्ग के लिये विषय था, ‘आपदा के जिम्मेदार : हम या प्रकृति’ तथा कनिष्ठ वर्ग के लिये ‘रेड अलर्ट, छुट्टी, सजा या मज़ा’ था । प्रो. जया पांडे, पंकज पांडे, चन्द्र शेखर जोशी, प्रो. विजया सती, स्मिता कर्नाटक और नरेन्द्र बंगारी इस वर्ष के निर्णायक थे ।
वर्ष 1992 से प्रारम्भ हुई इस प्रतियोगिता को 1996 से लगातार नैनीताल बैंक के आर्थिक सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. कोविड काल में दो वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन स्थगित रहा था ।

