नैनीताल । शहर के कई क्षेत्रों में जल संस्थान खराब पड़े मीटरों के भी उपभोक्ताओं को बिल भेजे गए हैं। जिससे उपभोक्ता काफी परेशान हैं। जिसको लेकर रोजाना कई उपभोक्ता इस शिकायत को लेकर जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर विभाग द्वारा जारी बढ़े हुए बिलों की राशि को कम करवाने के साथ ही बंद पड़े मीटरों को दुरुस्त कराने की मांग कर रहे है। यहां 2018 में एडीबी की ओर से शहर में नयी पेयजल लाइन बिछाई गई थी। जिसके तहत 7500 उपभोक्ताओं के घर पर नये मीटर भी लगाए जाने थे। मगर एडीबी की ओर से 5875 मीटर ही लगाए गए। वहीं शुरूआत से ही कभी मीटरों की -” रिडिंग में गड़बड़ी तो कभी मीटरों के खराब होने की शिकायते बनी हुई है। जिसके बावजूद भी खराब मीटरों पर अब तक जल संस्थान द्वारा उपभोक्ताओं को बिल भेजे जा रहे है। बुधवार को बिल जमा करने जल संस्थान कार्यालय पहुंचे शेरवानी क्षेत्र निवासी राम सिंह बिष्ट ने बताया कि उनका पानी का मीटर लंबे समय से खराब पड़ा है। जल संस्थान द्वारा अंदाजे से उन्हें बिल भेजा जा रहा है। जिस कारण उन्हें अधिक बिल अदा करना पड़ रहा है। बताया कि तीन माह में जल संस्थान ने तीन हजार का बिल दिया है। वहीं मामले में सहायक अभियंता दलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि शहर के जिन क्षेत्रों में मीटर नहीं लग पाए है उनका असेस्टमेंट के आधार पर बिल प्रेषित किये जा रहे है। अधिक बिल की शिकायत करने वाले उपभोक्ताओं की आपत्ति सुनने के बाद बिल राशि में कटौती की जा रही है।