नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिये आज नामांकन पत्र जमा हो रहे हैं और अपरान्ह ढाई बजे तक विभिन्न पदों के लिये करीब 50 लोग नामांकन पत्र जमा कर चुके थे । अध्यक्ष पद के लिये निवर्तमान अध्यक्ष अवतार सिंह रावत द्वारा पुनः नामांकन भरा गया है । कल 24 मई को नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापिसी जबकि 25 मई को जनरल गैदरिंग को होगी ।27 मई को चुनाव जोनगे
मुख्य निर्वाचन अधिकारी योगेश पचौलिया ने बताया कि शनिवार को नामांकन पत्र बिक्री के दिन अध्यक्ष पद हेतु निवर्तमान अध्यक्ष अवतार सिंह रावत,शशिकान्त शांडिल्य, प्रभाकर जोशी, हिरेन्द्र रावल व पूरन सिंह द्वारा नामांकन पत्र लिए गये हैं । वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सामान्य) के लिए कौशल शाह
जगाती, मोहिन्दर सिंह बिष्ट एवं विकास कुमार गुगलानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (म०) पद हेतु प्रभा नैथानी एवं चरंजीत कौर,कनिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु भाष्कर जोशी, शुशील वशिष्ठ, प्रशान्त जोशी, प्रभात वोहरा व गिरीश चन्द्र जोशी द्वारा नामांकन पत्र लिए गये। । सचिव पद हेतु सौरभ अधिकारी एवं निवर्तमान सचिव विकास बहुगुणा, संयुक्त सचिव (प्रशासन) हेतु मुकेश कुमार कपरुवाण व शिवांगी गंगवार,संयुक्त सचिव (प्रेस) हेतु नवीन सिंह बिष्ट एवं क़िसन सिंह द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किये गये। कोषाध्यक्ष पद हेतु सिद्धार्थ जैन, लता नेगी एवं शिवांगी गंगवार, पुस्तकालयाध्यक्ष पद हेतु किशन सिंह, योगेश कुमार शर्मा व पूनम द्वारा नामांकन पत्र लिये । वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु भुवनेश जोशी, विनोदानन्द बर्थवाल, तनुज सेमवाल,सौरभ कुमार पाण्डे, योगेश कुमार शर्मा, पूनम, चन्द्रशेखर जोशी, संजीव सिंह, रमेश जोशी द्वारा नामांकन पत्र लिए गये। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (म०) पद हेतु पूनम व शिवांगी गंगवार जबकि कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु अजय कुमार, प्रेम प्रकाश भट्ट, मयंक पांडे, गौरव कांडपाल, आनन्द सिंह, यशवन्त सिंह खाती, किशन सिंह, कांन्ती राम, रजनी सुपलियाल,भूपेन्द्र प्रसाद, जूनियर कार्यकारिणी सदस्य (म०) पद हेतु नीती राणा व रीमा राणा द्वारा नामांकन पत्र लिए गये। नामांकन पत्र जमा करने वाले प्रत्याशियों की सूची शायं 5 बजे जारी होगी ।

ALSO READ:  रामनगर के कोतवाल अरुण सैनी व एस आई जोगा सिंह के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश । प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश एन डी पी एस एक्ट नैनीताल की कोर्ट ने किए है आदेश ।
Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page