नैनीताल । नैनीताल में शनिवार को इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहमद साहब के यौमे पैदाइश (ईद मिलादुन्नबी) के अवसर पर शहर में मुस्लिम समुदाय के लोगों की ओर से जुलूस निकाला गया।
सबसे पहले सभी लोग रजा कलब मल्लीताल में एकत्रित हुए और नमाजे मगरिब के बाद जूलूस निकाला गया । जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान छोटे छोटे बच्चों के साथ ही अन्य लोगों ने भी हाथों में धार्मिक ध्वज लिए जूलूस में प्रतिभाग किया। जूलूस रजा कलब से मल्लीताल बाजार होते हुए गोलघर, पुराना घोड़ा स्टैंड, शारदा संघ से गाड़ी पड़ाव होते हुए मस्जिद तक गया और फि र वापस मल्लीताल बाजार होते हुए रजा कलब पहुंचा। जूलूस के बाद शाम को रजा कलब में कार्यक्रम आयोजित किए गए और पैगंबर मोहमद की जीवनी पर प्रकाश डाला गया।
मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष नाजिम बकश ने बताया कि इस वर्ष 1400 वां ईद मिलादुन्नबी का जश्न मनाया जा रहा है। बताया कि यह जुलूस 5 सितंबर को निकाला जाना था लेकिन शहर में मां नंदा देवी महोत्सव में डोला भ्रमण के चलते आपसी सद्भाव को देखते हुए शनिवार को जूलूस निकाला गया। इसके साथ ही शाम को रजा कलब में कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस दौरान तस्लीम बख़्श, समीर अहमद, समीर अली, फईम अहमद, शान अहमद, आशु बख़्श, आरिफ हुसैन, अब्दुल वासित, मोहमद इस्लाम, मोहमद जुबैर, रईस अहमद, नवाब हुसैन, रईस बख़्श, सऊद बख़्श, नाजिम बख़्श, निसार अहमद, अबरार अहमद, इलियास अहमद, कलीम उल्लाह, फाजिल तथा हमद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।