नैनीताल । कुमाऊँ विश्व विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. महेंद्र राणा ने बताया कि मजिस्ट्रेट नैनीताल के आदेश स0 1020 (03)/20न्या0स0/2024 दिनांक 08 फरवरी 2024 के द्वारा हल्द्वानी नगर में कर्फ्यू लगने के दृष्टिगत कुलपति के निर्देशों के अनुपालन में कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल की दिनांक 09 फरवरी 2024 से आयोजित समस्त परीक्षाएँ अग्रिम आदेशों तक स्थगित की जाती है। इस सम्बन्ध में विस्तृत / अग्रेत्तर आदेश पृथक से जारी किये जायेगें।