हल्द्वानी । साथी संगठन का स्वच्छता हेतु अगला जनजागरुकता कार्यक्रम आगामी 6 अगस्त को रविवार के दिन चम्बलपुर स्थित अटल पार्क में होगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर-निगम के मेयर डा. जोगेन्द्र सिंह रौतेला होंगे ।
साथी संगठन के शिष्टमण्डल ने मंगलवार की सुबह नगर-निगम के मेयर से उनके आवास पर भेंट कर शहर में स्थित विभिन्न पार्को के रखरखाव एवं स्वच्छता के सम्बन्ध में विस्तार से वार्ता की और उन्हें इस बावत एक ज्ञापन भी दिया ।
शिष्टमण्डल ने बताया कि शहर में आवारा पशुओं के कारण जहां एक ओर पार्को एवं सार्वजनिक स्थानों में गन्दगी रहती है वहीं दुर्घटना की आशंका भी रहती है । इस स्थिति पर अंकुश लगाने हेतु नगर-निगम की ओर से तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया ।
मेयर डा. जोगेन्द्र रौतेला ने आगामी रविवार को प्रस्तावित स्वच्छता जनजागरुकता कार्यक्रम में आने पर सहमति देते हुए बताया कि उनके द्वारा शहर के सभी पार्को के रखरखाव हेतु आदेश जारी कर दिये हैं ।
शिष्टमण्डल में साथी संगठन के अध्यक्ष आनन्द सिंह ठठोला, उपाध्यक्ष विजय तिवारी, मीडिया प्रभारी रमेश चन्द्र पाण्डे, कोषाध्यक्ष जे.एस.खोलिया थे ।