तीन दुकानों में मिली ओवर रेंटिंग । जुर्माना लगाया गया ।

हल्द्वानी ।

सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई ने आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह बिष्ट के साथ ओवर रेटिंग की शिकायत पर विभिन्न देशी और विदेशी शराब की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान तीन दुकानों में ओवर रेटिंग पाई गई तथा कई दुकानों में सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य खामियां मिली।

शनिवार की शाम को सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई ने आबकारी विभाग की टीम सहित रामपुर रोड, कालाढुंगी रोड में लोहारियासाल, कुसुमखेड़ा और ब्लॉक के पास विभिन्न देशी और विदेशी मदिरा की दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान लोहारिया साल में देशी शराब एवं कुसुमखेड़ा तथा ब्लॉक के समीप विदेशी शराब की दुकान में बियर की बिक्री में ओवर रेटिंग पाई गई। इसी प्रकार देशी मदिरा की दुकान में भी ओवर रेटिंग पाई गई। साथ ही तीनो शराब की दुकानों में स्टॉक रजिस्टर अनुरक्षित नहीं पाए गए। इसके अलावा रामपुर रोड में छापेमारी के दौरान देशी शराब की दुकान में सब कुछ ठीक मिला।

ALSO READ:  आदेश-: आज रविदास जयंती पर अवकाश । स्वच्छ्ता पर होंगे विविध कार्यक्रम ।

सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई ने बताया कि ओवर रेटिंग में 50-50 हजार का जुर्माना तथा स्टॉक रजिस्टर मेंटेन न करने पर भी जुर्माने की कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी को आख्या भेजी जाएगी।ओवर रेटिंग के खिलाफ छापेमारी का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान छापेमारी अभियान में आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे।

ALSO READ:  राज्य सरकार द्वारा लागू किये गए 'यूसीसी-2025' को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई । 12 फरवरी को होगी मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता वाली खण्डपीठ में सुनवाई ।

 

इसी क्रम में उपजिला मजिस्ट्रेट कैंची विपिन पंत द्वारा भी खैरना स्थित शराब की दुकान का निरीक्षण किया गया जिसमे बिलिंग मशीन नही पाए जाने पर 5 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया। बताया गया कि बिलिंग मशीन खराब है। अन्य सभी चीजें निरीक्षण में सही पाई गई।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page