नैनीताल । जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) नैनीताल वंदना ने जिले में हो रही बारिश एवं मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश देते हुए, किसी भी प्रकार की आपदा की घटना होने पर तत्काल (रिस्पॉन्स समय कमसे कम) आपदा प्रभावित घटना स्थल पर पंहुच कर राहत एवं बचाव कार्य कराने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने सभी सड़क निर्माण ऐंजेसियों को निर्देश दिए कि सड़क मार्ग बंद होने पर तत्काल उसे खोलते हुए आवागमन को सुचारु किया जाए, इस हेतु जेसीबी ऑपरेटर सभी सवेदनशील स्थल पर तैनात रहें।
जिलाधिकारी ने जिले के सभी नदियों, नालों अंतर्गत भी नजर बनाए रखते हुए विशेष सावधानी बरतने व किसी भी प्रकार की घटना, जल भराव आदि की स्थिति पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करते हुए इनमें जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होने पर निकटस्थ निवास कर रहे स्थानीय लोगों को सूचित करते हुए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र में तैनात राजस्व एवं ग्रामय विकास विभाग के अधिकारीयों व कर्मचारियों को क्षेत्र में रहते हुए किसी भी प्रकार की घटना होने पर *24*7 संचालित जिला आपदा परिचालन केन्द्र के दूरभाष 05942-231178, 79,81 एवं मोबाइल नंबर 8433092458 एवं टॉल फ्री नंबर 1077 पर* संपर्क कर सूचना देते हुए तत्काल मौके पर पहुंच पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने *जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून काल में वह अपना मोबाइल बंद नहीं रखेंगे और किसी भी प्रकार की आपदा की घटना पर तत्काल रिस्पॉन्स करेंगे।*
साथ ही जिलाधिकारी ने आम जनता से भी अपील की है कि वह मौसम की चेतावनी के मद्देनज़र विशेष सतर्कता बरतें, पहाड़ी क्षेत्रों में अधिक वर्षा होने पर आवागमन से बचै और सुरक्षित रहें।

जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में तथा सुबह से हो रही बारिश के दृष्टिगत
जिले के सभी तहसील क्षेत्रों में सम्बंधित उप जिलाधिकारियों द्वारा तहसील क्षेत्र अंतर्गत सभी संवेदनशील स्थलों का निरिक्षण किया गया।

ALSO READ:  आदेश की प्रति-: दो जगह मतदाता सूची में नाम वाला व्यक्ति न तो मतदान में हिस्सा ले सकता और न ही चुनाव लड़ सकता ।

उप जिलाधिकारी नैनीताल नवाजिश खलिक द्वारा सुबह खूपी गांव का निरीक्षण कर गांव का जायजा लिया और लोगों से मिले, वर्तमान तक गाँव की परिस्थितियां सामान्य है। इसके अतिरिक्त उन्होंने नैनीताल नगर अंतर्गत संवेदनशील क्षेत्र, चारटन लॉज, कृष्णापुर, बलिया नाला आदि क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया।उन्होंने भीमताल, रामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत भी सभी राजस्व निरीक्षकों को एवं राजस्व निरीक्षकों से दूरभाष पर वार्ता कर क्षेत्र की जानकारी ली, और सभी को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उपजिलाधिकारी ने सड़क विभागों द्वारा आपदा की दृष्टिगत तैनात की गई जेसीबी का भी सत्यापन किया गया।

उपजिलाधिकारी रामनगर प्रमोद कुमार द्वारा भी तहसील के सवेदनशील क्षेत्र सांवल्दे, कोसी बैराज, भरतपुरी, पम्पापुरी ,गौजानी, चोरपानी , हिम्मतपुर
डोटीयाल आदि क्षेत्रों का
स्थलीय निरीक्षण किया।
धनगढ़ी और पानोद नाले से भी आवागमन सुचारू है।
वर्तमान तक सभी जगह स्थिति सामान्य है।
उन्होंने क्षेत्र के राजस्व उप निरिक्षकों से भी लगातार दूरभाष पर क्षेत्र की जानकारी ली जा रही है तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।

इसी तरह उप जिलाधिकारी कालाढूंगी परितोष वर्मा ने भी विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने अवगत कराया कि वर्तमान तक क्षेत्र में स्थिति सामान्य है। उन्होंने क्षेत्र के राजस्व उप निरिक्षकों से भी दूरभाष पर जानकारी ली गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।

नगर आयुक्त हल्द्वानी ऋचा सिंह द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया उन्होंने आवास विकास कालोनी निकट बॉम्बे हॉस्पिटल के समीप सड़क में हुए जल
भराव की समस्या जो हो गई थी उसका मौके पर ही समाधान कर जल निकासी कराई गई। नगर आयुक्त ने हो रही बारिश के मद्देनज़र नगर के विभिन्न संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया। तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उप जिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह द्वारा भी हल्द्वानी नगर अंतर्गत सवेदनशील रकसिया व देवखड़ी नाले क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नाले में कराए जा रहे जल निकाशी कार्यों का भी स्थलीय निरिक्षण किया गया। उन्होंने तहसील आपदा कंट्रोल रूम से तहसील के विभिन्न क्षेत्र में तैनात राजस्व उप निरीक्षकों से भी इस सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए उन्हें सतर्क रहने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी कैंची धाम मोनिका द्वारा तहसील क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सड़क मार्गो, संवेदनशी स्थलों, ग्रामीण मार्गो आदि क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 109 भवाली – अल्मोड़ा के भोर्या बैण्ड संवेदनशील स्थल के निरिक्षण के साथ ही इसी मोटर मार्ग के चमडिया नामक स्थान पर भूसखलन प्रवाहित क्षेत्र का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया उन्होंने खेरना- बेतालघाट मोटर मार्ग पर धनियाकोट ग्राम के पास क्षतिग्रस्त भाग का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान शैलकोर्ट- पान कटरा मोटर मार्ग में जेसीबी मशीन द्वारा किए जा रहे कार्यों का भी निरिक्षण उनके द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में तैनात सभी राजस्व उप निरीक्षकों से भी क्षेत्र की जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक लेते हुए उन्हें अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए।

ALSO READ:  दो सप्ताह से सड़क बन्द होने से आपदा की मार झेल रहे हैं रोखड़ के ग्रामीण ।

जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी धारी के एन गोस्वामी द्वारा भी सुबह से तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर क्षेत्र का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की बंद चार ग्रामीण सड़कों को भी सम्बंधित विभागों के माध्यम से खुलवाने का कार्य कर आवागमन को सुचारु किया गया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में तैनात राजस्व उप निरिक्षकों से भी जानकारी
लेते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वर्तमान तक स्थिति सामान्य है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page