नैनीताल । हाईकोर्ट में राज्य सरकार के मामलों की पैरवी के लिये आबद्ध किये गए दो और सरकारी अधिवक्ताओं की आबद्धता समाप्त कर दी गई है । इनमें एक उप महाधिवक्ता व एक वाद धारक हैं ।
सचिव विधि एवं न्याय धनन्जय चतुर्वेदी की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार उप महाधिवक्ता विनोद कुमार जैमिनी व वाद धारक मीना बिष्ट की आबद्धता समाप्त की गई है । इससे पूर्व 22 सितम्बर को दो उप महाधिवक्ता एस एस अधिकारी व अमित भट्ट और वाद धारक सिद्धार्थ बिष्ट की आबद्धता समाप्त कर दी गई थी ।