रजिस्ट्रार कानूनगो तहसील सल्ट को पकडा़ विजिलैंस टीम ने दस हजार रुपए के साथ तहसील सल्ट में।

(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण (अल्मोड़ा)। तहसील सल्ट में विजिलेंस की टीम ने एक कानूनगो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार को विजिलेंस की टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक विजिलेंस प्रहलाद मीणा के निर्देश पर अल्मोड़ा जनपद की सल्ट तहसील में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने तहसील सल्ट के एक रजिस्ट्रार कानूनगो अब्दुल हबीब को 10 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। विजिलेंस टीम कानूनगो से
पूछताछ कर रही हैं।

ALSO READ:  दिलचस्प आंकड़े--: 2018 में नैनीताल नगर पालिका में बूथवार अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को मिले मतों का विवरण ।

सल्ट में विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कुमाऊं की विजिलेंस टीम ने जिले के सल्ट तहसील में कार्यरत एक रजिस्ट्रार कानूनगो को रिश्वतखोरी में रंगेहाथ दबोच लिया। आरोपी रकम लेते गिरफ्तार किया गया। विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद तहसील के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
पुलिस अधीक्षक विजिलेंस प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के बाद बुधवार को एक टीम सल्ट भेजी गई थी। विजिलेंस की टीम ने तहसील में अपना पूरा जाल बिछाया और टीम को सफलता हाथ लगी। तहसील में कार्यरत एक रजिस्ट्रार कानूनगो से रिश्वत लेने के आरोप में रंगेहाथ पकड़ लिया गया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page