नैनीताल जिले के दूरस्थ ब्लॉक ओखलकांडा में तहसील मुख्यालय खनश्यूँ के निकटवर्ती गाँव क्वेराला के कई घरों में पिछले साल की बरसात में दरारें आई हुई हैं।

ग्रामीणों ने घरों में आई दरार की सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन को भी दी थी।लेकिन प्रशासन की ओर से औपचारिकता के तौर पर पीड़ित परिवारों में से कुछ लोगों को आंशिक मुआवजा 1500,2000 व 2500 देकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली । इस मुवावजे से भी बहुत से परिवार  वंचित हैं। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मुकुल सिंह ऐरी ने कहा कि यह आंशिक मुवावजा घरों, स्कूल, पंचायत घर, रास्तों में आई दरार का स्थाई समाधान नहीं है। इसके अलावा समाधान हेतु कोई भी कार्रवाई नहीं हुई ।

ALSO READ:  वीडियो--:नैनीताल में मां नन्दा सुनन्दा के डोले में उमड़ा आस्था का सैलाब । सुहावने मौसम में हो रहा है मां के डोले का नगर भ्रमण ।

इस गावँ में भी बहुत सी जगहों पर जमीन धँस रही है।लेकिन इस गाँव में गरीबों व पीड़ितों की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है।

मुकुल सिंह ऐरी ने क्वेराला गाँव का भू-वैज्ञानिकों द्वारा निरीक्षण व सर्वेक्षण करने की मांग की है । जिससे जमीन के धँसने व मकानों में दरारों के पड़ने का कारण पता चल सके और पीड़ित परिवारों को मुआवजा एवं मदद मिल सके।

ALSO READ:  वीडियो--: जश्ने ए ईदमिलादुन्नबी कमेटी के तत्वाधान में नैनीताल में निकला शानदार जुलूस ।

उन्होंने बताया कि गाँव के 60 से अधिक घर प्रभावित हैं । प्रशासन ने कुछ परिवारों को 1500,2000 या 2500 की मुवावजा राशि दी । लेकिन अधिकांश परिवारों को टाल दिया गया है । जिसके लिये प्रशासन ने दैवीय आपदा राहत कोष के मानकों या फिर ग्रामीणों द्वारा पर्याप्त डॉक्यूमेंट न देने का सहारा लिया है । जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है । उन्होंने प्रशासन से सभी प्रभावित परिवारों को मुवावजा देने व गांव का भूगर्भीय सर्वे कराने की मांग की है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page