नैनीताल । नैनीताल में रविवार को हिंदू समाज के सभी वर्ग के लोगों ने उदयपुर राजस्थान में कन्हैया लाल साहू और मुकेश कोली की नृशंस हत्या के विरोध में संकल्प मार्च निकाला और हत्यारों की फांसी की मांग की। रामसेवक सभा मल्लीताल से शुरू हुआ यह शांति मार्च तल्लीताल बाजार होते हुए तल्लीताल डांठ के पास समाप्त हुआ। शांति मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे । देश की सुरक्षा व हिन्दू एकता के समर्थन में नारेबाजी भी कर रहे थे ।
शांति मार्च में डॉ0मनोज बिष्ट, अधिवक्ता नितिन कार्की, आनंद बिष्ट, अखिलेश बवाड़ी, सर्वप्रिय कंसल, दिनेश मेहता, हरीश सिंह राणा, विक्रम शाही, विवेक वर्मा, चंद्रशेखर जोशी, शोभित मल्होत्रा, विक्की नागपाल, नीरज साह, मनमोहन सामंत, डॉ0 सरस्वती खेतवाल, मारुति साह, मोहित साह, सोनू बिष्ट, विमल कुमार, पुष्कर बिष्ट, शांति मेहरा, नीतू जोशी, जीवंती भट्ट, रेखा जोशी, संगीता पंत, विमला अधिकारी, भानू पंत, भूपेंद्र बिष्ट, आशा आर्या, रीना सामंत, विशाल वर्मा, प्रमोद कुमार, भरत मेहरा, मोहित मौलेखी, विश्वकेतू वैद्य, उमेश गड़िया, अशोक तिवारी, श्याम सिंह बिष्ट, अरुण कुमार, आयुष भंडारी, कन्हैय्या जायसवाल, अतुल पाल, रोहित भाटिया,दरबान गैड़ा सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग शामिल थे ।