नैनीताल । जिले में डयूटी तैनात कांस्टेबल की सरकारी पिस्टल खो गई। इस पर भवाली में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की गई है। पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल ईश्वर साही की इन दिनों नैनीताल में डयूटी लगी हुई है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भवाली में उसके बैग से सरकारी पिस्टल खो गई। काफी खोजबीन के बाद भी पिस्टल नहीं मिली तो उसने भवाली थाना पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद भवाली पुलिस ने सरकारी पिस्टल खोने की गुमशुदगी दर्ज कर ली। साथ ही रिपोर्ट एसएसपी यूएस नगर को भेजी गई थी। ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल ईश्वर साही के सरकारी पिस्टल खोने के मामले को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने गंभीरता से लेते हुए उसे निलंबित कर दिया है।