नैनीताल । भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में रोटरी क्लब के सदस्यों के स्वागत में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर क्लब के सदस्यों का विद्यालय के बाल सैनिकों ने उन्हें परेड की सलामी दी और सभागार में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।

 रोटरी क्लब के अन्तर्राष्ट्रीय सदस्य डॉ० भुवन उनहेलकर आई०टी० प्रोफेसर यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा ने अपने सारगर्वित सम्बोधन में बच्चों को अनेक जानकारी दी और देशप्रेम के महत्व पर प्रकाश डाला।  रोटरी क्लब के डॉ० सुभाष जैन, बबीता जैन, लक्ष्मी खन्ना, डॉ० अरुण सिंघल, गुलशन भ्रामरी, सुमित खन्ना आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें विद्यालय का संक्षिप्त इतिहास बताया । रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा विद्यालय को 10 कम्प्यूटर, 02 मशकबीन व 11000/- रूपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक डॉ० रेनू, डॉ० नीलम, आलोक कुमार, मीनाक्षी, चन्द्रप्रकाश, गीतिका, उत्कर्ष बोरा, मनोज, अवन्तिका निशा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता प्रवीण सती ने किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page