(एस आर चन्द्रा)भिकियासैंण | यहाँ सरस्वती शिशु मंदिर स्कूलों के संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं जीआइसी भिकियासैंण मैदान में संपन्न हुई |
संकुल स्तरीय खेलों में भिकियासैंण संकुल के सात विद्यालयों के 136 बच्चों ने प्रतिभाग किया | संकुल केंद्र प्रधानाचार्य कुलदीप गयाल ने सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों का स्वागत किया |
खेलों की शुरुआत रविवार सुबह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भिकियासैंण के प्रबंधक शंकर फुलारा और सामाजिक कार्यकर्त्री लीला बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया, और अपने संबोधन में सभी बच्चो को खेलों से अनुशासन का महत्व बताया और सरकार द्वारा दिए जा रहे प्रोत्साहन से खेलों में उज्जवल भविष्य के विषय में भी बताया |
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रधानाचार्य शिशु मन्दिर भतरोंजखान महेंद्र सिंह और खेल शिक्षक प्रधानाचार्य स्याल्दे ललित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भिकियासैंण संकुल केंद्र के सात विद्यालयों में सुदूर सराइखेत, मानिला, देघाट, वल्मरा, स्याल्दे, भिकियासैंण, भतरोंजखान ने प्रतिभाग किया,जिसमें एक सौ,दो सौ, चार सौ,व छः सौ मीटर की दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, खो खो, कबड्डी आदि खेलों की प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई |
इसमें मानिला से जगत पाल, वल्मरा से शंकर, मनोज, बीना सौंटियाल, रेखा बिष्ट आदि अनेकों शिक्षक आचार्या आदि साथियों ने खेल करवाने में अपना भरपूर सहयोग दिया |