नैनीताल । सर्वोदय सेवा समिति नैनीताल द्वारा मंगलवार को संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की पी0 आर्ट्स योजना के अंतर्गत भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों कलाकारों ने झोड़ा “सिलगढ़ी का पाला चाला”, छपेली “हिट मेरी लछिमा”, भुवन कुमार एकल गीत आज कूँछे मैत जां, पूजा द्वारा रूपसा रुमोती, घुंघुर न बजा, जीजा साली पर आधारित नृत्य”ओ भिना कसिके जानू द्वारिहाटा, कुलदीप द्वारा “कां छू त्यर जलेबिक डाब, ग्रुप नृत्य पारे भिड़े की बसन्ती छोरी, आदि की प्रस्तुति दी गई ।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष आनन्द मेहरा ने इन संस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के उद्देश्यों की जानकारी दी । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हारमोनियम में नन्दाबल्लभ,ढोलकी में सूरज,हुड़के में रमेश से संगत दी । जबकि नृत्य में रवि,विक्की,नयना,रश्मि,कविता,रानी,सुरभि,जितेंद्र,
राहुल, रक्षित व गीत गायन में कुलदीप,मोहन,पूजा,भुवन आदि शामिल थे ।