नैनीताल l नैनीताल समाचार द्वारा रविवार को जीजीआईसी तल्लीताल में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में नगर के कई स्कूलों के 300 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।
नैनीताल समाचार के सम्पादक राजीव लोचन साह ने बताया कि प्रतियोगिता में चौथी, पांचवी व छठी के छात्रों को “लॉकडाउन के दौरान किए गए कार्यों पर” निबंध लिखना था। जबकि 7वीं, 8वीं तथा 9वीं के छात्रों को “ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई में अंतर” विषय पर तथा 10वीं से 12वीं के छात्रों के लिए “नैनीताल पर खतरे और उसके निस्तारण” विषय पर निबंध लिखना था। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में अनुमान से अधिक बच्चों के पहुंचने पर पहले से की गई व्यवस्थाओं से अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ी । प्रतियोगिता का परिणाम एक माह बाद घोषित किया जाएगाl प्रतियोगिता को सफल बनाने में संयोजक नवीन कफलिटिया, दिनेश उपाध्याय,अरुण रौतेला, विनीता यशस्वी, सरस्वती, हरीश पंत, हिमांशु जोशी, उमा भट्ट, चंपा उपाध्याय,पवन राकेश,डॉ0 वीरेंद्र पाल,हरीश पाठक आदि जुटे हुए थे l