नैनीताल । खण्ड शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण में एक प्राइमरी स्कूल बंद मिला है ।

रामगढ़ ब्लॉक की खंड शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी ने विगत दिवस विद्यालयों के औचक निरीक्षण के दौरान एक शिक्षक के अनुपस्थित रहने और विद्यालय में बच्चों का शैक्षिक स्तर कम मिलने पर दो शिक्षकों का वेतन रोकने की कार्रवाई की है।

 

 

खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगढ़ गीतिका जोशी ने बताया कि सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौढ़ा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद मिला और वहां तैनात शिक्षक महेंद्र सिंह नेगी विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने कहा कि शिक्षक के अनुपस्थित मिलने पर वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण मांगने की कार्रवाई की गई है। बीईओ ने कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र उपस्थित पाई गई। प्रधानाध्यापिका के छात्रवृत्ति के लिए भीमताल जाने की बात कहीं गई लेकिन संकुल प्रभारी को उक्त विषय में कोई जानकारी नहीं थी। वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय जौरासी में बच्चों का शैक्षिक स्तर कम होने के कारण विद्यालय के दो शिक्षकों का वेतन रोका गया है।

अगले माह दोबारा निरीक्षण करने के बाद शैक्षिक स्तर में सुधार होने पर वेतन आहरण करने का निर्णय लिया जाएगा। बीईओ ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज जौरासी में अधिकतर कक्षाएं बिना ब्लैक बोर्ड के मैदान में लगी हुई मिली। बीईओ ने प्रधानाचार्य को समस्त कक्षाओं को कक्षा कक्ष में लगाने के निर्देश दिए। साथ ही बोर्ड परीक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page