गुणादित्य,अल्मोड़ा । धौलादेवी ब्लॉक के गुणादित्य स्थित प्रसिद्ध आदित्य भगवान के मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन से श्रीमद भागवत कथा शुरू हो गई है । सात दिन तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन का समापन 25 जून को विविध धार्मिक आयोजनों के साथ होगा ।
श्रीमती पार्वती देवी पत्नी स्व. पण्डित देवीदत्त पालीवाल व पंडित मोतीराम पालीवाल(सेवानिवृत्त प्रबन्धक स्टेट बैंक शीशमहल,काठगोदाम) व उनके परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा में शामिल होने के लिये बड़ी संख्या में लोग गांव पहुंच रहे हैं । कथा वाचक आचार्य सतीश चंद्र लोहनी हैं ।
इस आयोजन को भव्य रूप देने व भागवत कथा को सफलता पूर्वक संचालन में गुणादित्य,पाली सहित अन्य गांवों के स्थानीय लोग सहयोग कर रहे हैं । आज पहले ही दिन आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग कथा सुनने के लिये आदित्य भगवान के मंदिर पहुंचे । जहां कथा वाचन व भजन कीर्तनों से माहौल भक्तिपूर्ण बना है ।