नैनीताल। मुहर्रम के अवसर पर तल्लीताल शिया समुदाय की ओर से रविवार को मातमी जुलूस निकाला गया।

 

मोहर्रम का चांद दिखने के बाद से ही तल्लीताल शिया समुदाय में मजलिसों का दौर जारी रहा। जिसमें मुरादाबाद सिरसी से आए मौलाना सैय्यद सादाब मेंहदी की ओर से मजलिसों को खिताब किया।

 

तल्लीताल सिया समुदाय के सदर फरमान अली खान ने कहा कि ईमाम हुसैन की शहादत की याद में हर साल मुहर्रम मनाया जाता है। इस अवसर पर हरीनगर से तल्लीताल मोटापानी तक मातम ए जुलूस निकाला गया।इस दौरान मुस्ताक अली खान, अमजद खान, एहसान खान, मुखतार अली, जफ र अली, मुजफर अली, रजब खान, रमजानी खान व कुर्बान अली आदि मौजूद रहे ।

नैनीताल ।  मुहर्रम कमेटी के तत्वाधान में रविवार को मल्लीताल में ढोल,ताशे की गूंज, अखाड़े के साथ मोहर्रम का जुलूस निकाला गया । जबकि तल्लीताल में मातमी जुलूस निकाला गया ।
    मल्लीताल में मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष नाजिम बख़्श के नेतृत्व में आज रज़ा क्लब मल्लीताल में पहले फातेहा ख्वानि (पाठ) पढ़कर शहर व मुल्क में अमन व भाईचारे के लिए दुआ की गई । जिसके बाद जुलुसे हुसैनी 1 बजे से रॉयल होटल से निकाला गया । जो  ढोल, ताशों व फ़तहे निसान, अखाडा के साथ रॉयल होटल, इंद्रा मार्किट से होते हुए रज़ा क्लब पहुंचा । जिसके बाद कमेटी द्वारा बनाये गए ताजिये के साथ जुलुस बाजार को  निकला ।  जिसमें अखाडा कमेटी द्वारा करतब दिखाए गये।  जुलुस में लोग मातम मनाते चल रहे थे ।  ने खूब मातम किया और मौला अली,मौला अली, हसन, हुसैन, या सकीना या अब्बास, हक़हुसैन मौला हुसैन के नारे लगा रहे थे ।
 जुलूस अपने निर्धारित मार्ग रज़ा क्लब इमामबाड़े से अंडा मार्किट, जय लाल शाह बाजार, बीच बाजार, खड़ी बाजार, गाड़ी पड़ाव, मल्लीताल कोतवाली, शारदा संघ, पुराना घोड़ा स्टैंड, गोल घर, बड़ा बाजार, इंद्रा मार्किट, रॉयल होटल, नैनीताल क्लब, चीना बाबा, हाई कोर्ट रोड, सुखाताल तिराहा से होते हुए देर रात  सुखाताल कर्बला मे सम्पन्न हुआ । जिसके बाद कमेटी द्वारा ताजियों को सुपुर्द ए ख़ाक किया गया ।
  अंत में इस साल दिवंगत हुए अखाडा कमेटी के उस्ताद अब्दुल अज़ीज़, अखाडा कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल ज़मील मुन्ना को श्रद्धांजलि दी गई ।
  इस जुलुस में कमेटी के अध्यक्ष नाज़िम बक्श, उपाध्यक्ष तस्लीम बक्श, उपाध्यक्ष  समीर अहमद मन्नू, महासचिव समीर अली, सचिव मोहम्मद क़ासिम, कोषध्यक्ष मोहम्मद अज़ीम, संरक्षक मोहमद नसीम, मो. इस्लाम, शान अहमद, साकिबी मेंबर आरिफ हुसैन,रशीद वारसी, अब्दुल वासिद,मोहम्मद सम्मिल्लाह, अनस, सऊद बक्श, मोहसीन, सालिक अहमद, आतिफ बक्श, याकजान, अशरफ, फैज़ान, इमरान हुसैन, जुबेर,हनान अहमद,फारूक़,अहद बक आदि शामिल थे ।इससे पूर्व सुबह “द ट्रेजर ऑफ ट्रू गाइडेंस” संस्था ने बी.डी. पांडे अस्पताल में फल वितरित किए।
 उधर तल्लीताल में मातमी जुलूस निकाला गया । जहां बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे ।

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page