कछुआ चाल में चल रहा देवीधूरा बसानी मोटर मार्ग का काम
अगर मौसम ठीक रहा तो जून तक हो पाएगा डामरीकरण -पी एम जी एस वाई का दावा ।
नैनीताल। नैनीताल के समीप देवीधूरा से बसानी मोटरमार्ग का काम 10 सालों में भी पूरा नहीं हो पाया है। जबकि इस सड़क से पांच गांवों की तीन हजार आबादी प्रभावित है। इधर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के निरीक्षण व डीएम के निर्देश के बाद कार्यदाई संस्था पीएमजीएसवाई ने काम में तेज़ी दिखाना शुरू किया था। डीएम ने एक माह के भीतर सड़क में वाहनों की आवाज़ाही करने के निर्देश दे दिए थे लेकिन अब तक सड़क में पत्थर तक नहीं बिछ पाए हैं। अब अधिकारियों का कहना है कि सड़क में जून माह तक डामरीकरण हो पाएगा।
बतादें कि पीएमजीएसवाई द्वारा देवीधूरा, बोहरागांव व बसानी मोटरमार्ग का कार्य बीते 2012 से किया जा रहा है। लेकिन अब तक सड़क में ठीक से सोलिंग भी नहीं की जा सकी है। बीते 10 सालों में सरकार बदल गई, विधायक बदल गए, ठेकेदार बदल गए लेकिन अब तक कोई इस सड़क को पूरा नहीं करवा पाया। अब हाल यह है कि एक बारिश में सड़क कीचड़ से भर जा रही है। वहीं गर्मी में सड़क की धूल का लोगों का सामना करना पड़ता है। इधर बीते माह कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने सड़क का निरीक्षण कर सड़क का काम जल्द करने के निर्देश दिए थे। इधर कलसिया पुल में जाम लगने के चलते डीएम के आदेश के बाद इस सड़क का काम तेजी से होने लगा था। डीएम ने एक माह में रोड में यातायात चलने की बात कहते हुए विभाग से तेजी से काम करने के निर्देश दिए थे। लेकिन एक महिने बाद भी सड़क की हालत जस की तस है। न तो सड़क में पूरी तरह पत्थर के रोड़े बिछ पाए हैं नहीं डामरी करण हो पाया है। पीएमजीएसवाई के ईई किशन सिंह बिष्ट ने बताया कि काम तेजी से किया जा रहा है। बताया कि जून आखरी माह तक सड़क में डामरीकरण हो पाएगा।
————