नैनीताल । अधिवक्ता के साथ मारपीट व अभद्रता करने के आरोपी को एस एस पी नैनीताल पंकज भट्ट ने निलम्बित कर बनभूलपुरा थाने से अटैच कर दिया है । इस मामले में उत्तराखण्ड बार कौंसिल ने डी जी पी को ज्ञापन भेजकर आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्यवाही हेतु एक हफ्ते का समय दिया था । हल्द्वानी बार एसोसिएशन ने भी इस मामले में एस एस पी से मिलकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी ।
ज्ञात रहे बिंदुखत्ता लालकुआं में विवादित खेत के कब्जेदार अधिवक्ता के घर जाकर धमकाने वाला पुलिस दरोगा का वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोशित उत्तराखण्ड बार कौंसिल ने डी जी पी को ज्ञापन भेजा और बार एसोसिएशन हल्द्वानी के पदाधिकारियों द्वारा 1 सप्ताह पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट से भेंट करते हुए तत्काल आरोपी उपनिरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूरे प्रकरण में सख्त कार्रवाई का उन्हें 1 सप्ताह के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके तुरंत बाद उन्होंने उक्त उपनिरीक्षक को बिंदुखत्ता से हटाकर बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में अटैच कर दिया था। 1 सप्ताह पूर्ण होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने आरोपी उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया, और इसकी सूचना बार एसोसिएशन को भी दे दी। जिसके बाद बार एसोसिएशन हल्द्वानी ने बाकायदा प्रेस नोट जारी करते हुए पुलिस कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया तथा मांग भी की कि एडवोकेट के खिलाफ दर्ज मुकदमे को खत्म करते हुए आरोपी उपनिरीक्षक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाए।