नैनीताल। जी बी पंत प्राणी उद्यान के दो बंगाल टाइगर व दो लैपर्ड के खान पान व रखरखाव के लिये स्टेट बैंक ने दस लाख रुपये नैनीताल जू को प्रदान किये हैं । शनिवार को डीएफओ टीआर बीजूलाल को स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर आशीष गैरोला, नैनीताल शाखा की चीफ मैनेजर रेनू भंडारी, सीनियर एसोसिएट अभिषेक द्वारा संयुक्त रुप से दो बंगाल टाइगर वे दो गुलदारों को गोद लेते हुए 10 लाख रुपये का चेक सौंपा। कोविड-19 के चलते पिछले 2 सालों से जू में पर्यटकों की आमद कम होने से आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही थी। स्टेट बैंक द्वारा वन्यजीवों को गोद लेने से जू प्रबंधक कमेटी को बहुत बड़ी सहायता मिली है। डीएफओ बीजूलाल ने जीवो को अंगीकृत करने पर बैंक प्रबंधन सहित पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। बैंक प्रबंधक देवाशीष मित्रा ने बताया कि सीएसआर फंड से बीते चार वर्षों से बैंक द्वारा चिड़ियाघर के जीवों को अंगीकृत करने की पहल शुरू की गई है।