नैनीताल । राजकीय पेंशनर्स वेल्फेयर्स एसोसिएशन नैनीताल के रविवार को राजकीय जूनियर हाईस्कूल मल्लीताल में हुए अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें मंजू बिष्ट अध्यक्ष व बहादुर बिष्ट सचिव चुने गए ।
वरिष्ठ कर्मचारी नेता जी सी उप्रेती की देखरेख में हुए चुनाव में उमेश चन्द्र जोशी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चन्द्रकला खोलिया उपाध्यक्ष, एन बी पन्त संयुक्त सचिव, यतीन्द्र कुमार साह कोषाध्यक्ष, होशियार सिंह मेहरा संप्रेक्षक, के एस कार्की सदस्य चुने गए ।
इससे पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष गंगाराम व सचिव उमेश जोशी ने अपने कार्यकाल के लेखा जोखा प्रस्तुत किया । इस दौरान वक्ताओं ने पेंशनर्स एसोसिएशन की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और उनके समाधान की मांग सरकार से की ।
चुनाव अधिकारी जी सी उप्रेती ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न होने पर कार्यकारिणी को बधाई दी । चुनाव में कर्मचारी नेता जगमोहन रौतेला ने भी सहयोग किया । इस अवसर पर मिथिलेश पांडे,ललित पांडे,दीपक साह,पान सिंह रौतेला,असलम अली,केदार राठौर,के सी उपाध्याय,गंगा राम,मुन्नी थापा,मधु नयाल,विनीता बिष्ट,लक्ष्मण नेगी,कुंवर सिंह जलाल,पुष्कर बिष्ट,एन आर आर्य,हेमलता जोशी,एच एस भैसोड़ा,एच एस मेहरा,नरेंद्र सिंह रावत,निर्मल पांडे, चन्द्रबल्लभ पन्त,एल के ठुस्सू, प्रगति साह आदि मौजूद थे ।