भवाली । पूर्व मुख्य सचिव एन एस नपचयाल ने मंगलवार को भवाली नगर  में लगभग 42 लाख की लागत से बन रहे स्व जसूली देवी शौक्याणी म्यूजियम का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर उन्होंने बताया कि भवाली नगर की ये धर्मशाला काफी प्राचीन है।धारचूला दारमा की दानवीर महिला स्व जसूली देवी शोक्याणी के द्वारा काठगोदाम से लेकर कैलाश मानसरोवर मार्ग व बद्रीनाथ मार्ग में भी यात्रियों के ठहरने के लिए अनेकों धर्मशालाएं बनायी थी । इसी कड़ी में उनके द्वारा भवाली नगर के मुख्य बाजार में भी ये धर्मशाला बनायी गई थी जिसे धरोहर के रूप में जिसका म्यूजीयम के रूप में जीर्णोद्धार किया जा रहा है। जो धरोहर के साथ ही भवाली नगर के लिए पर्यटकों के आकर्षण का भी केन्द बनेगा। साथ ही उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री ने मानस सर्किट परियोजना जो कैलाश मानसरोवर का मार्ग है उसकी  प्राचीन धरोहरों / मंदिरों के जीर्णोद्धार की परियोजना चलायी है। जिसमें दानवीर महिला जसूली देवी के बनाये गये सभी धर्मशालाओं को भी शामिल किया गया है और भविष्य में भवाली नगर के इस धर्मशाला म्यूजीयम को ओर अधिक धन की जरूरत महसूस हुई तो इस योजना से भी वो इसके लिए मांग कर सकते हैं।

ALSO READ:  उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए न्यायधीश आशीष नैथानी 9 जनवरी की सुबह लेंगे शपथ ।

इस दौरान धर्मशाला का संचालन कर रहे भवाली नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने इस जनहित के कार्य को आगे बढ़ाने के पालिका स्तर पर किये जा रहे  प्रयासों की जानकारी देते हुए बताया की मुख्य बाजार की ये धर्मशाला भवन आकर्षक म्यूजीयम के रूप में विकसित होकर धरोहर के साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में नगर के मुख्य पहचान बनेगी। इससे पूर्व पूर्व चीफ सेक्रेट्री श्री नपचयाल का भवाली पहुंचने पर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ,ईओ संजय कुमार,भाजपा मंडल महामंत्री पवन भाकुनी,टैंक्सी यूनियन अध्यक्ष नीरज अधिकारी ,सामाजिक कार्यकर्ता कंचन साह,प्रकाश पांडे व कार्यदायी संस्था कुमाऊ मंडल विकास निगम के लोगों ने स्वागत किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page