नैनीताल । डी एस बी परिसर के छात्र नेता हिमांशु मेहरा ने शनिवार को कुमाऊं विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत से मुलाकात की और उनके कुलपति का पदभार ग्रहण करने पर स्वागत किया । हिमांशु मेहरा ने कुलपति को विद्यार्थियों की कई समस्याओं से भी अवगत कराया ।
हिमांशु मेहरा ने कुलपति को बताया कि कुछ समेष्टर की छात्र एवं छात्राओं ने परीक्षा फार्म नहीं भरा है, इसलिये उनके लिए पोर्टल दोबारा खोला जाए ।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में ऑनलाइन कक्षाएं चलाई गई थी, लेकिन अभी भी कुछ कक्षाएं अभी भी ऑनलाइन चल रही हैं। इसलिये कक्षाएं ऑफलाइन चलाई जाएं।
हिमांशु मेहरा ने कुलपति से पिछले वर्ष व सेमेस्टर के प्रश्न पत्रों को लाइब्रेरी में उपलब्ध कराये जाने की मांग की । जिससे विद्यार्थियों को परीक्षाओं की तैयारी करने में आसानी हो सके ।
उन्होंने कहा कि कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए कुछ छात्र-छात्राएं बहुत दूरदराज क्षेत्र से आते हैं। लेकिन
हमेशा पोर्टल का टाइम पीरियड कम समय के लिए होता है इसलिए इसका समय अंतराल हमेशा ज्यादा रखा जाए।
उन्होंने कहा कि कॉलेज में कक्षाओं का टाइम टेबल फिक्स नहीं है जिस कारण से छात्र-छात्राओं को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है । इसलिये कक्षाओं का टाइम टेबल एक दिन पहले नोटिस बोर्ड पर लगाया जाए ।
हिमांशु मेहरा के साथ कुलपति से मिलने वालों में मनीष महरा , अनुष्का , राकेश, रोहित ,यशवन्त, संजय, पंकज आदि शामिल थे
कुलपति ने इन समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने का आश्वासन दिया है ।