नैनीताल । तल्लीताल थाना क्षेत्रांर्गत ज्योलीकोट के निकटवर्ती गांव चोपड़ा में कक्षा 11 की एक छात्र ने घर के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । घटना की सूचना पर ज्योलीकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार व तल्लीताल थाने से महिला पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लाश को नीचे उतारकर उसका पंचायत नामा भरा और लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।
बताया गया है कि 16 वर्षीय हर्षिता पुत्री सी एस जीना को रात्रि में उसकी मां ने किसी बात को लेकर डांटा था । जिसके बाद वह अपने कमरे में चले गई । आज सुबह उसे घर की छत की बल्ली में लटका हुआ पाया गया तो परिवार में चीख पुकार मच गई । जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई और पुलिस ने लाश को फंदे से निकालकर पंचायत नामा भरा है । बताया गया है कि मृतका के पिता मजदूरी करते हैं । जो गरीब परिवार से हैं ।