नैनीताल। डीएसबी में पढ़ने वाली उधम सिंह नगर की 20 वर्षीय छात्रा पिछले 20 दिनों से लापता है। उसके पिता ने गुरुवार को मल्लीताल थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि छात्रा यहीं के एक हॉस्टल में रह रही थी।
एसएसआई दीपक बिष्ट से मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा शीतल जो कि बी एस सी तृतीय वर्ष में अध्ययनरत है और कॉलेज के पास एक निजी हॉस्टल में रहती थी,पिछली 16 जुलाई को अपनी रूम पार्टनर से यह बता कर निकली थी कि उसके पैरों में काफी दर्द है और वह उपचार के लिए अपने घर जा रही है। तब लेकिन वह घर नहीं पहुंची। उसके घरवालों ने काफी खोजबीन की और उसके दोस्तों से भी पूछा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला जिस पर उसके पिता ने मल्लीताल थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वहीं पुलिस ने बताया है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और लड़की की तलाश की जा रही है।