नैनीताल । मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर नैनीताल के कक्षा 12 अ की छात्राओं ने शनिवार को सुख निवास स्थित तिब्बतियों के धार्मिक स्थल बौद्ध मठ का शैक्षिक भ्रमण कर बौद्ध धर्म के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की ।
शिक्षिका यशोदा कार्की के नेतृत्व में ये छात्राएं पूर्वान्ह में सुख निवास पहुंची । जहां बौद्ध मठ के मुख्य पुजारी ने छात्राओं को बौद्ध मठ,बौद्ध धर्म व तिब्बती संस्कृति की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने चीनी सरकार द्वारा तिब्बत पर जबरन कब्जा करने,तिब्बती धर्म गुरु दलाईलामा पर पाबंदी लगाने व उनके उत्तराधिकारी पंचेन लामा को वर्षों से नजर बन्द करने की भी जानकारी दी । उन्होंने भारत द्वारा तिब्बतियों की मदद करने के लिये आभार जताया ।
मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य अनुपमा साह ने बताया कि यह शैक्षिक भ्रमण विद्यालय के पाठ्यक्रम का हिस्सा है । इस भ्रमण में ऋतिका,ख्याति,पलक,ज्योति,आलिया,दिया आदि शामिल थे ।